आगर में पंचायत सचिव 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, कुआं खुदवाने के लिए मांग रहा था रुपए

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
आगर में पंचायत सचिव 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, कुआं खुदवाने के लिए मांग रहा था रुपए

मनीष मारू,AGAR MALWA. आगर जिले के ग्राम सिरपोई में पदस्थ पंचायत सचिव राजेश तिवारी को लोकायुक्त पुलिस उज्जैन के दल ने ₹10000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।





शिकायत के आधार पर लोकायुक्त उज्जैन ने की कार्रवाई





दरअसल आवेदक दशरथ सिंह चौहान निवासी सिरपोई, तहसील बडोद, जिला आगर ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन अनिल विश्वकर्मा को आवेदन देकर शिकायत की थी कि ग्राम पंचायत सिरपोई का सचिव राजेश तिवारी उससे कपिलधारा कूप योजना के अंतर्गत कूप की राशि स्वीकृत कराने के लिए ₹10000 रिश्वत की मांग कर रहा है, शिकायत के आधार पर गोपनीय रुप से रिश्वत की मांग प्रमाणित होने पर आज गुरुवार को लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने नेशनल हाइवे स्थित गुप्ता पेट्रोल पंप आगर के सामने मथुरा टी स्टाल पर सचिव राजेश तिवारी को आवेदक दशरथ सिंह चौहान से ₹10000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा। लोकायुक्त की टीम  सचिव पर वैधानिक कार्यवाही कर रही है।



MP News एमपी न्यूज लोकायुक्त की कार्रवाई action of Lokayukta Action on Panchayat Secretary Agar Panchayat Secretary taking bribe Agar Panchayat Secretary caught taking bribe lieu of well आगर में पंचायत सचिव पर कार्रवाई आगर में रिश्वत लेते पंचायत सचिव कार्रवाई कुएं एवज में रिश्वत लेते पंचायत सचिव पकड़ाया